कानपुर। टेस्ट इतिहास काफी पुराना है। साल 1877 में खेले गए पहले टेस्ट से लेकर अब तक क्रिकेट के इस फाॅर्मेट में कई रिकाॅर्ड बने। मगर इस साल जो नए-नए कारनामे हुए उसने इतिहास रच दिया। साल 2019 में जहां एक बल्लेबाज सबसे तेज सात हजारी बनी तो वहीं छक्कों की बारिश भी देखने को मिली। आइए देखते हैं इस साल के अनोखे टेस्ट रिकाॅर्ड को...

एक टेस्ट सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट में इस साल एक नई प्रतियोगिता शुरु की गई जिसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नाम दिया गया। यह एक तरह से टेस्ट वर्ल्डकप है जो 2021 तक चलेगा। इस साल अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कुल 16 मैच खेले गए जिसमें कुल 31 शतक देखने को मिले। इसी के साथ टेस्ट में किसी एक सीरीज या टूर्नामेंट में अब तक लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं जो एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड है।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकाॅर्ड टूटा। इस साल भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में इतने छक्के पड़े कि सालों पुराना रिकाॅर्ड टूट गया। दोनों टीमों की तरफ से मैच में कुल 37 छक्के पड़े। ये मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था। इसी के साथ यह टेस्ट सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले मैच के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

test match world records 2019: इस साल टेस्ट में बने यह वर्ल्ड रिकाॅर्ड,कोई बना सबसे तेज 7 हजारी तो किसी ने दनादन गेंद मारी

सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड

इस साल टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने का भी रिकाॅर्ड बना। ये शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हुआ न्यूजीलैंड की टीम के खाते में। 21 नवंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ माउंट माउनगनई में खेले गए इस मैच में कीवी गेंदबाजों ने एक पारी में 21 वाइड गेंदें फेंकी। इसी के साथ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने वाली पहली टीम बन गई है।

सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

साल 2019 में टेस्ट में बल्लेबाजों का काफी बोलबाला रहा। यही वजह है कि इस साल टेस्ट में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाला खिलाड़ी मिला। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 126 पारियों में सात हजार का आंकड़ा छुआ। इसी के साथ स्मिथ इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज टेस्ट क्रिकेटर बन गए। पहले यह रिकाॅर्ड इंग्लैंड के हेमंड के नाम था जो 1946 में 131 पारियां खेलकर सात हजारी बने थे। मगर अब यह वर्ल्ड रिकाॅर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है।

पारी के अंतर से जीत का इतिहास

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया पिंक बाॅल टेस्ट भारत ने पारी और 46 रन से जीतकर इतिहास रच दिया था। इसी के साथ विराट सेना ने मेहमान टीम का दो मैचों की सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत की खासियत यह थी कि, कोहली सेना ने विपक्षी टीम को पारी के अंतर से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk