कटक (पीटीआई)। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में उतरेंगे। इस मैच में ऋषभ पंत अपनी पिछली हार को भुलाकर भारत को जीत दिलाना चाहेंगे, पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ जीत के साथ अपनी कप्तानी का प्रर्दशन करना चाहेंगे। दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से कटक में खेला जाएगा।

गेंदबाजी बनी परेशानी का सबब

सीरीज के पहले मैच में 212 रन के विशाल लक्ष्य रखने के बाद भी भारत को मुंह की खानी पड़ी थी। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की बॉलिंग में कुछ खास धार नहीं दिखाई दी थी। भारत की बल्लेबाजी सही स्थिति में दिख रही है, लेकिन गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में काफी मंहगे साबित हुए थे, जबकि हर्षल पटेल भी कुछ कारनामा नही दिखा पाए। यंगस्टर आवेश खान भी प्रभावित करने में असफल रहे, हालांकि वह तीनों गेंदबाजों में सबसे किफायती थे।

मिलर और डूसन को थामना जरुरी

भारत को दूसरे टी-20 आई को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर और वैन डेर डूसन को रोकना जरुरी होगा। दोनों ने ही पिछले मैच मे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया था। पिछले मैच में जहां क्विंटन डी कॉक अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे, वहीं इस बार वो चाहेंगे कि वह अपनी पारी को एक बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करेंगे।

ये है दोनों टीमों का स्कॉवड

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk