- दो माह बाद शुरू हो सकी जांचे, मरीजों की उमड़ी भीड़

- सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए लगाया गया स्टाफ

बरेली : अगर आपको को टीबी और एचआईवी की जांच करानी है तो आप डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आकर जांच करा सकते हैं। कोरोना के प्रकोप के चलते दो माह पहले ओपीडी बंद कर दी गई थी लेकिन अभी एचआईवी और टीबी के पेशेंट्स की सहूलियत के चलते हॉस्पिटल में जांचें शुरू कर दी गई है।

पहले दिन पहुंचे कम पेशेंट्स

अभी तक बरेलियंस को यह जानकारी नहीं थी कि मंडे से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में टीबी और एचआईवी की जांचे शुरू हो रही हैं जिस कारण मंडे को महज 25 लोग टीबी और 20 पेशेंट्स एचआईवी की जांच कराने पहुंचे।

इमरजेंसी ओपीडी पहले से ही जारी

कोरोना के प्रकोप के चलते डिस्ट्रिक्ट फीमेल और मेल हॉस्पिटल में इमरजेंसी ओपीडी पहले से ही स्टार्ट हैं जिसमें एक्सीडेंटल और ऑपरेशन संबंधी केसेज ही देखे जा रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने को लगाया स्टाफ

शासन की गाइड लाइन के अनुपालन में टीबी और एचआईवी की जांच कराने आने वाले पेशेंट्स को मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर होम गार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है।

शासनादेश के अनुपालन में मंडे से एचआईवी और टीबी की जांच शुरू की गई हैं वहीं मरीजों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति अवेयर भी किया जा रहा है।

डॉ। टीएस आर्या, एडीएसआईसी।