आपको मैसेज का रिप्लाई नहीं आया और आप अपसेट हो गए. माना कि आपने गलत टेक्स्ट नहीं भेजा था लेकिन कई बार गलती आपके टेक्स्टिंग एटिकेट्स से रिलेटेड होती है, जिसके बारे में आपको अंदाजा तक नहीं होता है. ये पूछने के बजाय कि आपके टेक्स का जवाब क्यों नहीं आया आपको अपने टेक्स्टिंग एटिकेट्स पर नजर रखनी होगी.  

Don’t say text meGirl texting

आप पहली बार किसी से अपना नंबर एक्सचेंज करते हैं तो उससे मैसेज करने के बजाय वेटिंग फॉर योर कॉल कहना ज्यादा मुनासिब होगा. पहली बार किसी को मैसेज करें तो सिर्फ हाय लिखकर न छोड़ें. ऐसे मैसेज कंफ्यूजिंग होते हैं और आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी को शो करते हैं.

Don’t send a ‘mis-text’

मिसटेक्स्ट कभी सेंड नहीं करें. अगर आपसे गलती से भी ऐसा मैसेज सेंड हो गया है तो सॉरी के साथ तुरंत सही मैसेज दोबारा सेंड कर दें. अगर किसी ने आपको लांग टेक्स्ट मैसेज भेजा है तो उसका एब्रीवीएशन में उसका आंसर नहीं लिखें. एब्रीवीएशन में मैसेज लिखने से लगता है कि आप उसे सीरियस नहीं ले रहे हैं.

Don’t make it an addiction

पहली बार नंबर एक्सचेंज करने के बाद लगातार टेक्स्ट मैसेज भेजने से सामने वाला इरीटेट हो सकता है. हो सकता है कि वह आपके मैसेज का रिप्लाई देना बंद कर दें. बेहतर तो ये होगा कि टेक्स्ट मैसेज को एडिक्शन न बनाएं. हर मैसेज को सबको फारवर्ड करना जरूरी नहीं है.