- साढ़े चार हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

- टीजीटी परीक्षा के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

<- साढ़े चार हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

- टीजीटी परीक्षा के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इंटरमीडिएट कालेजों में शिक्षक बनने से पहले ही साढ़े चार हजार से अधिक अभ्यर्थियों का सपना टूट गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली टीजीटी परीक्षाओं के लिए करीब भ् लाख 77 हजार 9ब्फ् लोगों ने आवेदन किया था। जिनमें से ब्,8क्8 लोगों के आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के पहले ही इन लोगों के माध्यमिक स्कूलों में लेक्चरर बनने का सपना टूट गया। विभिन्न विषयों के लिए शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं ख्भ् जनवरी से शुरू होनी हैं।

सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक आवेदन

माध्यमिक इंटर कालेजों में टीचर्स के लिए टीजीटी के अन्तर्गत होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों से अलग-अलग कई विषयों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें सबसे अधिक आवेदन अभ्यर्थियों ने सामाजिक विज्ञान के लिए किया। सामाजिक विज्ञान में एक लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। जबकि अन्य विषयों हिन्दी में म्0,ख्म्भ्, विज्ञान फ्0,ब्ख्ख् समेत अन्य विषयों के भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी प्रकार टीजीटी की परीक्षाएं ख्भ् जनवरी से शुरू हो रही हैं। ख्भ् जनवरी की परीक्षा में दोनों पालियों में होने वाले हिन्दी, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत गायन, अंग्रेजी, उर्दू, कताई बुनाई व सिलाई विषयों को मिलकर क्8,ब्भ्फ्7, एक फरवरी को गणित, जीव विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में ख्ख्9फ्8ख् व आठ परवरी को विज्ञान, कृषि, संगीत वादन, वाणिज्य, संस्कृत एवं कला विषयों में क्भ्म्07म् अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। टीजीटी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होनी हैं। वहीं पीजीटी की परीक्षाएं क्भ् व ख्ख् फरवरी को होंगी। जिसमें लगभग चालीस लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।