- टीजीटी फाइनल राउण्ड एग्जाम में आर्ट के पेपर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया

- दोनों पालियों में 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित टीजीटी परीक्षा के फाइनल राउण्ड में संडे को एक मुन्ना भाई इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। खुल्दाबाद के लूकरगंज एरिया में स्थित विद्यावती दरबारी इंटर कालेज में बने केन्द्र पर पहली पाली में कला के पेपर में ही आरोपी युवक मनोज कुमार यादव को केन्द्र व्यवस्थापक ने इलेक्टानिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा। इस संबंध में केन्द्र व्यवस्थापक ने शाम को परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पकड़े गए अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए।

8भ् प्रतिशत ने दी टीजीटी परीक्षा

संडे को सूबे में आयोजित हुई चार विषयों की टीजीटी परीक्षा में दोनों पालियों में मिलाकर कुल 8भ् प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में हुई परीक्षा में कुल 7म्70ब् अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें म्भ्क्98 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि क्क्भ्0म् अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में हुई परीक्षा के दौरान 79फ्7ख् अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें म्7ब्म्म् परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। दूसरी पाली में भी क्क्900 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसमें सबसे अधिक अभ्यर्थी कला वर्ग की परीक्षा में शामिल हुए। कला वर्ग में सूबे में म्8फ्79 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि संस्कृत में फ्क्ब्ब्फ् और विज्ञान में फ्0ब्ख्ख् अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। टीजीटी की परीक्षा के फाइनल राउण्ड में डीपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में दो महिला अभ्यर्थियों ने व अग्रसेन इंटर कालेज में एक महिला अभ्यर्थी दोनों कार्बन कापी अपने साथ लेकर चली गई। मुरादाबाद में भी एक अभ्यर्थी द्वारा दोनों कार्बन कापी ले जाने का मामला प्रकाश में आया।