- टीजीटी व पीजीटी के अ‌र्न्तगत रिक्त प्रवक्ता पदों पर समय के भीतर रिक्रूटमेंट में होगी मुश्किल

- मई लास्ट वीक तक रिक्त पदों की लिस्ट जारी करने की है बोर्ड की तैयारी

ALLAHABAD: माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर टीजीटी व पीजीटी ख्0क्ब्-क्भ् की नियुक्तियां करने की तैयारी में जुटे बोर्ड के पास अभी तक रिक्त पदों की जानकारी ही नहीं है। जबकि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड मई के लास्ट वीक या फिर जून के फ‌र्स्ट वीक में लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में निर्धारित समय के भीतर रिक्तियों की सूची जारी करना माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लिए एक चुनौती बन गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ। परशुराम पाल ने बताया कि कई मंथ पहले ही सूबे के सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र भेज कर उनसे रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी। लेकिन अभी तक डीआईओएस की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

दो बार भेजा जा चुका है रिमाइंडर

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से पत्र भेज कर जानकारी मांगे जाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने के बाद बोर्ड की ओर से दो बार रिमाइंडर सभी जिलों के डीआईओएस को भेजा जा चुका है। बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक बहराईच, बलरामपुर, इलाहाबाद, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, वाराणसी, चित्रकूट, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, संत रविदास नगर, ललितपुर समेत अन्य कई जिलें इस श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से पत्र व रिमाइंडर भेजे जाने के संबंध में शासन को भी जानकारी दी जा चुकी है। अगर सही समय पर जानकारियां नहीं मिलीं तो निर्धारित समय में रिक्तियों को जारी करने में बेहद कठिनाई होगी। अभी तक सिर्फ सात जिलों बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली, देवीपाटन जिलों की ओर से रिक्त पदों की आंशिक जानकारी ही बोर्ड की ओर से प्राप्त हुई है।