- शाम पांच बजे लोगों ने घरों से निकलकर बजाई तालियां और थालियां

- पीएम मोदी की अपील का दिखा असर, छतों पर आए शहरवासी

Meerut । रविवार को शाम पांच बजते ही शहर के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कोरोना के कमांडोज के सम्मान में थालियां और तालियां बजाई। शहरवासियों ने सोशल वर्कर का सम्मान करते हुए शाम पांच बजे अपने घरों के बाहर और छत पर आकर तालियां बजाई। इनमें बच्चों और बुजुर्गो में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। ऐसा नजारा पहली बार ही इस देश के इतिहास में देखने को मिला। जब लोग पांच बजते ही बाहर आ गए और एक अनसुने संगीत का शोर शहर की हवा के साथ गूंजने लगी। इसमें थालियों के शोर के साथ तालियों की गड़गड़ाहट शामिल थी और मंदिरों की घंटियां काफी देर तक गूंजती रहीं।

एकजुटता से दिया सम्मान

इस शोर के बीच लोगों की एकजुटता दिखी और लोगों ने तालियां और थालियां बजाकर साफ कर दिया कि हम कोरोना को खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ तैयार हैं। शहर में ऐसा कोई मोहल्ला कोई सड़क कोई सोसाइटी, कोई पार्क या कोई वर्ग नही था जो पांच बजने के बाद घर के अंदर रुका हो और थाली या ताली के साथ अपने घर के बाहर या छत पर नही पहुंच गया हो। करीब पांच से दस मिनट तक शहर में थालियों और तालियों का शोर गूंजता रहा और सोशल वर्करों के सम्मान में पूरा जोश दिखा.्