कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पुदुचेरी की थट्टानचावाडी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम आ गए हैं। थट्टानचावाडी विधानसभा सीट से एन रंगासामी ने 5456 वोटों से जीत दर्ज की। इन्होंने सीपीआई के सेतु सेलवम को हराया।

2016 में किसने मारी थी बाजी
2016 में, यह निर्वाचन क्षेत्र अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा जीता गया था। सेतु सेल्वम (सीपीआई) 2021 पुदुचेरी विधानसभा चुनावों में थट्टनचावडी निर्वाचन क्षेत्र से कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछली बार किसके नाम थी सीट
2016 में पुदुचेरी विधानसभा चुनावों में थट्टानचावाडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का कुल प्रतिशत 77 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
2016 में, ऑल इंडिया एन कांग्रेस के अशोक आनंद ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के सेथुसेल्वम को 7458 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती।

लोस चुनाव में किसने मारी थी बाजी
थट्टानचावाडी विधानसभा क्षेत्र पुदुचेरी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2019 के लोकसभा चुनावों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार वी वैथेलिंगम ने डॉ नारायणसामी केशवन को हराकर यह सीट जीती थी।

National News inextlive from India News Desk