-पनकी थाने का मामला, शनिवार को हुई थी विवाहिता की मौत

-देर शाम को आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ा था, रात को फरार हुआ

-एसओ ने आरोप से इन्कार किया, कहा कि नहीं हुई थी आरोपी पति की गिरफ्तारी

KANPUR :

पनकी में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत में हत्थे चढ़ा आरोपी पति पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। एसओ का इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने आसपास उसकी तलाश करवाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीडि़त परिवार ने एसओ पर उसको थाने से छोड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि इस तरह के आरोप से इन्कार किया है। उनका तो कहना है कि आरोपी पति पुलिस के हत्थे ही नहीं चढ़ा था। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

क्या है मामला

पनकी के एफ ब्लाक में रहने वाला गौरव चतुर्वेदी एयरफोर्स कर्मी है। उसकी पत्नी रुपल की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। गौरव का दावा था कि उसने डिप्रेशन में सुसाइड किया है, जबकि परिजनों ने गौरव और उसके परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था। सोर्सेज के मुताबिक पुलिस ने आरोपी ससुर संत कुमार को तो सुबह गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गौरव को देर शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ा था। सिपाहियों की हीलाहवाली करते हुए उसको हवालात के बजाय मुंशीयाना में बैठा दिया था। देर रात को सिपाहियों के सो जाने पर वो वहां से भाग गया। सिपाहियों की नींद खुली तो उसको मुंशीयाना में न देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सिपाहियों ने एसओ को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने सिपाहियों को फटकारते हुए उन्हें समझा दिया कि कोई भी गौरव की गिरफ्तारी के बारे में किसी को नहीं बताएंगा। हालांकि पुलिस हीलाहवाली की मीडिया को भनक लग गई। मीडिया कर्मियों ने उनसे इस बाबत पूछा तो उन्होंने गौरव की गिरफ्तारी से साफ इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि सिर्फ गौरव के पिता संतराम की गिरफ्तारी हुई थी, न कि गौरव की। इधर, इस बाबत