कोर्ट ने अभियुक्त की दलील व अभियोजन के कड़े विरोध को सुनने के बाद द्वितीय जमानत अर्जी खारिज कर दी।

PRAYAGRAJ: गैंगेस्टर व हत्या और दुष्कर्म, लूट एवं डकैती सहित एनडीपीएस जैसे 60 मुकदमों में आरोपित कथित वकील ने जिला जज वीरभद्र के सामने खुद को निर्दोष बताया। वह अपनी द्वितीय जमानत अर्जी पर बहस कर रहा था। कोर्ट ने अभियुक्त की दलील व अभियोजन के कड़े विरोध को सुनने के बाद द्वितीय जमानत अर्जी खारिज कर दी।

अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने कोर्ट को बताया कि अभियुक्त फर्जी शपथ पत्र देकर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल से अधिवक्ता पंजीयन कराया। इसके बाद जरायम पेशा में कूद गया। अभियुक्त कृष्ण पाल सिंह पुत्र शीतला बक्स सिंह निवासी जोहावासकी रायबरेली का निवासी है। वर्तमान में फतेहपुर जेल में बंद है। इसके विरुद्ध प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव आदि जिलों में कुल 60 मुकदमें दर्ज हैं तथा हत्या के मामले में उच्च न्यायालय में अपील दाखिल है। जिसमें आजीवन कारावास की सजा दी गई है। अभियुक्त ने खुद अपनी बहस में स्वीकार किया कि उसके खिलाफ 31 मुकदमें पंजीकृत हुए हैं। जिसमें 26 मुकदमें निर्णीत हो चुके हैं। कोर्ट ने मुकदमों की लंबी फेहरिश्त देखते हुए अभियुक्त की जमानत पर छोड़े जाने योग्य आधार न पाए जाने पर द्वितीय जमानत अर्जी खारिज कर दिया।