स्मिता को कैमरे से था प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बताया कि मैने पहली बार स्मिता को एफटीआईआई डिपलोमा फिल्म इंस्टीटियूट मे देखा था। अरूण कपूर उस फिल्म शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर थे। तेवरा माध्याम नाम के एक नाटक मे स्मिता ने तानपुरा बजाने वाली का किरदार निभाया था। वह प्ले कई घंटो का था पर उसकी लगन मेहनत और जुनून ने उसे वहां पर टिकाए रखा। वो बेहद खूबसूरत थी। उसका जन्म ही कैमरे के लिए हुआ था। कुछ सालों बाद स्मिता से मेरी मुलाकात श्याम बेनेग्ले की फिल्म निशांत के सेट पर हुई। उसकी तरह जवान दिखना भी एक कठिन हिस्सा था।

लोग कहते थे स्‍मिता कैमरे के लिए जन्‍मी है

निशांत फिल्म से किया था बॉलीवुड मे आगाज

निशांत फिल्म मे स्मिता ने नशरूद्दीन शाह की पत्नी रुक्मणी का किरदार अदा किया था। स्मिता की अदाकारी मे जादू था। वह अपने किरदार मे इस कदर खो जाती थी कि कोई समझ ही नही पाता था कि असली क्या है और नकली क्या है। वह किरदार को अपनी जिंदगी समझ कर जीती थीं। अर्थ, मंडी और ऊंच नीच बीच जैसी फिल्मो मे स्मिता की अदाओं और अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया। निशांत मे स्मिता के साथ काम करना मेरे लिए एक नया अनुभव था। शबाना ने बताया कि मुझे स्मिता के साथ एक्टिंग करना किसी चुनौती से कम नही लगता था।

लोग कहते थे स्‍मिता कैमरे के लिए जन्‍मी है

हर किरदार का जीवंत कर देती थी स्मिता

स्मिता हर रोल को जितनी आसानी से निभाती थी मुझे उस किरदार को निभाने के लिए सैकड़ो बार रिहर्सल करनी पड़ती थी। मैने उससे बहुत कुछ सीखा। बहुत दुख की बात थी कि हम कभी दोस्त नही बन सके। स्मिता अपने समय की सबसे बड़ी स्टार थीं। सागर शरहदी की फिल्म बाजार मे भी स्मिता ने बहुत उम्दा अदाकारी की थी। शबाना ने बताया कि उस फिल्म मे मेरी मां शौकत कैफी ने भी रोल अदा किया था। हम दोनों मे बहुत कुछ समान था। हमारा एक ही बैकग्राउंड था। हमे एक ही डॉयरेक्टर ने एक साथ लॉन्च किया था। मैं उसे अपना सबसे करीबी मानती थी। हम दोनों मे बहुत मजबूत बॉंडिग थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk