- प्रयाग संगीत समिति में 58वें अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आगाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में मंगलवार को 58वें अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार से हुई। इस मौके पर फेमस कलाकारों ने अपनी संगीत प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रोग्राम की प्रस्तुति के दौरान वाराणसी की फेमस वायलिन आर्टिस्ट डॉ। स्वर्णा खुटिया ने अपनी शानदार प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा की हर कोई सात सुरों की गहराई में डूबता चला गया। इसके साथ ही उन्होंने मध्य लय छोटा ख्याल, तराना प्रस्तुति में दु्रुत, ठुमरी प्रस्तुति में राग खमाज और भजन पायो जी मैने राम रतन धन पायो की प्रस्तुति दी। इस मौके पर संगीतकारों में तबला पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती और बांसुरी पर शुभकांत साहू ने संगत दी।

समूह नृत्य ने जीता दिल

दिल्ली से आयी भरतनाट्यम कलाकार सरोजा वैद्यनाथन के समूह नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कृष्णा पर आधारित पुष्पांजलि, कीर्तनम् पर सामाज्यवर, शंकराचार्य द्वारा कृत ए गिरि नंदिनी, भवानी दयानी एकल नृत्य की प्रस्तुति हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं आखिर में सचिव अरूण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अर्चना दास ने किया।