नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म 'द बिग बुल' की रिलीज डेट सामने आ गई है। साथ ही फििल्म से जुड़ा पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है। स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन से प्रेरित यह फिल्म इस साल 8 अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित होगी। अभिषेक ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "ये है बिग बुल का परिचय!!! 19 मार्च को आएगा ट्रेलर। #BigBull 8 अप्रैल को केवल @DisneyplusHSVIP पर।'

30 सेकेंड का टीजर जारी
30 सेकंड का टीजर 80 के दशक में मुंबई की झलक देता है और कैसे विनम्र ब्रोकर स्टॉक वर्ल्ड में सबसे शक्तिशाली बन गया। टीजर वीडियो में, निर्माता अजय देवगन की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है और वह फिल्म के कैरेक्टर हर्षद मेहता का परिचय देते हैं।' टीजर में 1987 में मुंबई के दृश्य शामिल हैं, जैसा कि अजय कहते हैं, "छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर, बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया। इसलिए उसने अपने दुनिया खड़ी कर दी।'

19 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
छोटे टीजर में दलाल स्ट्रीट और मरीन ड्राइव के शॉट हैं। टीजर में केवल अभिषेक की पीठ दिखाई दे रही है, उनका फ्रंट लुक सामने नहीं आया है। यह फिल्म हर्षद के उत्थान और पतन से प्रेरित है, एक दृश्य में अभिषेक ने हेमंत शाह के नाम के साथ एक मोटी चेक पर हस्ताक्षर किए हैं। दृश्य के अनुसार, ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने कहानी में कुछ काल्पनिक नाम लिए हैं। कूकी गुलाटी द्वारा अभिनीत इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सुमित वत्स, राम कपूर, सोहम शाह जैसे कई सितारे हैं। फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को रिलीज होगा।

कहानी देख चुके दर्शक
यह फिल्म पहले अक्टूबर 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसमें देरी हुई। खैर निर्माताओं ने अब इसे ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है। बता दें हर्षद मेहता की कहानी को दर्शक हाल ही में 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी&य में देख चुके हैंं। इसे पिछले साल SonyLIV पर लॉन्च किया गया था। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में दिखे थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk