- डीएम के आदेश पर लागू हुई धारा-144 ,

- अपराधियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

Meerut: अराजकतत्वों की चहलकदमी पर पूरी तरह से जिला प्रशासन ने लगाम कस दी है। बुधवार को डीएम बी। चंद्रकला ने बताया कि महिला थाना समेत जनपद के 30 थाना क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

अपराधियों पर होगी नजर

डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की घोषणा के बाद से जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो गई है, 11 फरवरी को मेरठ में मतदान है। आगामी 20 मार्च की मध्यरात्रि तक धारा 144 लागू रहेगी।

ये हैं महत्वपूर्ण दिन

-11 फरवरी-विधानसभा चुनाव के तहत होगा मतदान

- 11 मार्च- मतगणना प्रात: 8:00 बजे से परिणाम आने तक।

- इसके अतिरिक्त बसंत पंचमी, होली का पर्व, विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाओं एवं अन्य त्योहार।

यह जनपद अतिसंवेदनशील है, छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर कई बार सांप्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए 20 मार्च तक धारा 144 लागू की जाती है।

बी। चंद्रकला, जिलाधिकारी, मेरठ