एक महीने में अतिक्रमण मुक्त होगा शहर

- निगम ने तैयार की कार्य योजना, एक महीने तक चलेगा अभियान

- रिटायर्ड फौजियों के साथ निगम के कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारी

बरेली : बरेलियंस को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। रिटायर्ड फौजियों की टीम पहले से ही अभियान चला रही है लेकिन अब व्यापक रुप से अभियान चलाने के लिए सिटी का सर्वे कर अतिक्रमण को चिंहित कर सूची तैयार कर ली गई है।

9 से 30 दिसंबर तक चलेगा अभियान

अतिक्रमण अभियान का आगाज नौ दिसंबर से होगा। शहर के प्रमुख चौराहे सैटेलाइट, चौकी, पटेल समेत अन्य प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। वही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

यहां चलेगा अभियान

- नौ दिसंबर को बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा तक

- दस दिसंबर को कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक

- 11 दिसंबर को कुतुबखाना से चौपला चौराहा तक

- 12 दिसंबर को कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक

- 16 दिसंबर को कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक

- 17 दिसंबर को कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहा तक

- 18 दिसंबर को धर्मकांटा चौराहा से सिलेक्शन प्वाइंट तक

- 19 दिसंबर को सिलेक्शन प्वाइंट से डेलापीर मंडी तक

- 20 दिसंबर को डेलापीर मंडी से आईवीआरआई पुल तक

- 21 दिसंबर को चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक

- 23 दिसंबर को श्यामगंज चौराहे से सैटेलाइट तक

- 24 दिसंबर को सैटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक

- 26 दिसंबर को बीसलपुर चौराहे से फिनीक्स मॉल तक

- 27 दिसंबर को शील चौराहे से स्वयंवर बारातघर तक

- 28 दिसंबर को चौपला चौराहे से किला होते हुए मिनी बाईपास तक

- 30 दिसंबर को वार्ड 27 में मोहन लाल के मकान के आसपास तक

नौ से 30 दिसंबर तक व्यापक रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। जिसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण प्रभारी।