patna@inext.co.in
PATNA : सुपर 30 के सुपर हीरो कहां से आते हैं यह बड़ा सवाल है? सवाल तो यह भी है कि एक साल तक स्टूडेंट्स क्यों नहीं सामने लाए जाते हैं। आनंद कुमार के सुपर हीरो की तलाश में जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पड़ताल की तो एक और बड़ा खेल सामने आया। 2015 में आईआईटी रिजल्ट आने के बाद आनंद ने 25 स्टूडेंट्स की लिस्ट सार्वजनिक की थी। जब इस लिस्ट में दिए गए नामों की पड़ताल की गई तो सामने आया सुपर फ्रॉड। पूरी दुनिया में गरीबों का मसीहा माने जाने वाले आनंद गरीबी के नाम पर धोखा दे रहे हैं। सुपर 30 का दावा गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग कराने का है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

केबीसी के हॉट सीट से कहा था
कौन बनेगा करोड़पति की हॉट शीट से आनंद ने अमिताभ बच्चन के सवाल पर कहा था कि वह गरीब परिवार के बच्चों को ही सुपर 30 में पढ़ाते हैं। वह बच्चों को एंट्रेंस के जरिए लाते हैं और फिर उनके भाई प्रणव खुद बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति की पड़ताल करते हैं। आंनद ने कहा था कि अब तो लोग शिकायत करने आते हैं कि हमारे बच्चे बड़े घर में पैदा हुए तो उनका क्या कसूर, उन्हें क्यों नहीं सुपर 30 में मौका दिया जाता।

सामने आया गरीबी का सच
वर्ष 2015 में कई ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें सुपर 30 का सुपर हीरो बताया गया वह फिट-जी में पढ़ाई करते थे। आनंद कुमार सुपर 30 में पढ़ने वाले बच्चों को अपने पास राकर फ्री में खाना और पढ़ाई का दावा करते हैं जबकि कई स्टूडेंट्स ऐसे मिले हैं जो फिट-जी में ही पढ़ाई किए हैं।

 

सुपर स्टूडेंट्स का सच
आनंद ने 2015 में सुपर 30 में से 25 स्टूडेंट्स के सफल होने का दावा किया। आनंद ने जिन सफल स्टूडेंट्स के नाम बताए उसमें से 9 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो फिट-जी के पटना सेंटर में पढ़ाई किए हैं। अब सवाल यह है कि जब बच्चों ने फिट-जी में पढ़ाई की तो वह सुपर 30 का हिस्सा कैसे बने, क्योंकि सुपर 30 में एंट्रेंस क्वालीफाई करने वाला स्टूडेंट्स गरीब होगा और वह फिट-जी जैसी संस्था की फीस कैसे दे पाएगा। इसके अलावा जब स्टूडेंट्स सुपर 30 में रहकर पढ़ रहा था तो वह फिट-जी में क्लास करने कैसे जा रहा था?

 

पहले भगाया फिर बनाया पोस्टर ब्वॉय
पड़ताल के दौरान पता चला कि 2017 बैच में अरबाज आलम जनरल बैच का स्टूडेंट रहा है। जब उसका सेलेक्शन सुपर 30 में नहीं हुआ तो वह सवाल खड़ा किया, जिस पर उसे भगा दिया गया। अरबाज ने 6 महीने घर पर कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की और उसका सलेक्शन हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि सेलेक्शन के बाद उसे सुपर 30 का पोस्टर ब्वॉय बनाया गया।

 

ये देखिए सुपर 30 में क्वालीफाई का दावा
2015 में आईआईटी रिजल्ट आने के बाद 25 स्टूडेंट्स में ये 9 स्टूडेंट्स भी थे जिन्हें आनंद कुमार ने सुपर 30 के सुपर स्टूडेंट्स होने का दावा किया था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के पास वे सभी दस्तावेज हैं जो यह साबित करते हैं कि ये बच्चे फिट-जी में पढ़ते थे।

नाम रैंक फिट-जी का रजिस्ट्रेशन नंबर

लक्की कुमार 1336 ओबीसी 115181130078

मनीष कुमार सिंह 6462 सामान्य 129101451250

राहुल कुमार 1316 ओबीसी 1291001450053

रौशन कुमार 614 एससी 1291091450781

शुाम कुमार सिंह 4388 सामान्य 1290091451878

सुमित कुमार 604 ओबीसी 1291091458013

कार्तिक अग्रवाल 1911 सामान्य 1291091451258

गुड्डू कुमार 2333 ओबीसी 1290091450931

उन्नत कुमार सिंह 1228 ओबीसी टू इयर क्लास रुम कांटेक्ट प्रोग्राम

आपके पास भी है सुपर 30 का सच तो हमें बताएं?
अपना फीडबैक हमें whatsapp करें 9532404080 पर

Super 30 exposed : जानें सुपर 30 का सच

Super 30 exposed : आनंद कभी नहीं बताते कौन हैं लकी 30 स्टूडेंट्स, जो करेंगे IIT क्वालिफाई