-भाजपा ने एक बार फिर की आयोग से शिकायत

-सीएम पर लगाए पार्टी सदस्यता ज्वॉइन कराने के आरोप

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : एक के बाद एक करके बीजेपी ने कांग्रेस पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। एक बार फिर पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सीएम हरीश रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित कर कुछ लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया, जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर वोटर्स को लुभाने के लिए लालच देने का आरोप भी लगाया है।

घुनसोला की बीजेपी में वापसी

महानगर कार्यालय में मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए स्कूल्स में साइकिल वितरण कर रही है। इस मौके पर ज्योति प्रसाद गैरोला, भारत चौहान भी मौजूद थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रतन सिंह घुनसोला और उनके पुत्र की थर्सडे को वापस बीजेपी में शामिल हुए। घुनसोला कुछ समय पहले भाजपा से असंतुष्ट होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पार्टी के महामंत्री नरेश बंसल ने दोनों का महानगर कार्यालय में स्वागत किया।

ये हैं बीजेपी के आरोप

- वोट के बदले पट्टे देने का वादा कर किया गुमराह।

- एनजीओ के माध्यम से बस्तियों में दी आर्थिक सहायता।

-महानगर बस सेवा के पिछले हिस्से पर कांगे्रस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के पोस्टर लगाने पर खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए।