बिजली विभाग ने शहर से लेकर ग्रामीणांचलों में भी चलाया अभियान

कार्रवाई को लेकर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने की बैठक

ALLAHABAD: बिजली बिल न जमा करने वाले इलाहाबाद नगर के 407 लोगों के घरों का कनेक्शन विभाग ने बुधवार को काट दिया। चलाए गए अभियान में अफसरों ने 85.28 लाख रुपए के बकाए की वसूली की। इतना ही नहीं बिजली चोरी में पकड़े गए 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 138बी व 10 के खिलाफ धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अधिशासी अभियंता (सम्बद्ध) राम कुंजन ने बताया कि कल्याणी देवी खंड में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 कटियामारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रात में नहीं कर सकते चेकिंग

बिजली विभाग के अफसरों ने यमुनापार में भी धावा बोला। यहां बिजली बिल के 67 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही 23 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उधर गंगापार क्षेत्र में 96 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया और होलागढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में कुल 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बतादें कि कार्रवाई को लेकर कचहरी रोड पर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम की बैठक हुई। जिसमें विभाग की कार्रवाई का विरोध किया गया। अध्यक्ष ए। अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग का रात्रि में घरों को चेक करने का अभियान विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 की उपधारा 3 के विरुद्ध है।