पोलिंग बूथ पर तैनात रहेगा रसोइया

मनपसंद खाना खा सकेंगे कार्मिक

आगरा. चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कार्मिकों को अब खाने के लिए किसी पर डिपेंड नहीं होना होगा. उनको किसी का मुंह नहीं ताकना होगा. इस बार खाने के साथ नाश्ते की भी व्यवस्था पोलिंग बूथ पर की गई है. पोलिंग बूथ पर रसोइया उपलब्ध रहेगा जो उन्हें मन मुताबिक खाना उपलब्ध कराएगा. गौरतलब है कि अभी तक पोलिंग बूथ पर खाने की व्यवस्था नहीं होती थी. उनके लिए ग्राम प्रधान या फिर पार्षद ही खाना उपलब्ध कराता था. कई बार तो वे अपने स्तर पर खाने का इंतजाम करते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

ये मिलेगा खाना

- दाल चावल, रोटी या पूड़ी सब्जी बनवा सकेंगे

- नाश्ते के लिए ऑर्डर करने पर रसोइया उन्हें चाय व बिस्किट उपलब्ध कराएगा.

अपनी जेब से करना होगा भुगतान

- मतदानकर्मियों को अपनी जेब से पेमेंट करना होगा ताकि वह ऑर्डर के मुताबिक सामान खरीद सकें

- भोजन बनवाने पर मतदानकर्मियों को 50 से 60 रुपये का पेमेंट करना पडे़गा.

- नाश्ते का ऑडर करने पर मतदानकर्मियों को 10 रुपये चुकाने होंगे.

ये होगी सुविधा

- देर-सवेर मतदान केंद्र पर पहुंचने पर मतदान कर्मियों को खाने के लिए किसी का मुंह नहीं ताकना पडे़गा.

- वह रसोइए से अपने केंद्र पर ही खाना बनवा कर खा सकेगा और बेवजह की भाग दौड़ से बच सकेगा.

- कोई उनकी मजबूरी का फायदा नहीं उठा सकेगा.

- पिछले चुनावों में किसी के यहां पर ठहरने, खाने व नाश्ता करने जैसे आरोप से वे बच सकेंगे.

- केंद्र पर ही सारे इंतजाम होंगे तो कोई बाहरी व्यक्ति उन्हें चाय के लिए भी ऑफर नहीं कर सकेगा.

रसोइया रहेगा मौजूद

मतदान के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी, लेकिन रसोइए की छुट्टी नहीं रहेगी. मतदान के दिन भी रसोइया तैनात रहेगा. वह मतदानकर्मियों की फरमाइश के मुताबिक खाना और नाश्ता तैयार करेगा. वैसे हर स्कूल में मिड-डे मील तैयार करने के लिए रसोइया तैनात हैं, उन्हें ही इस कार्य में लगाया जाएगा. इस संबंध में बीएसए से जिला प्रशासन की बात हो चुकी है. जिन मतदान केंद्रों पर किसी कारण से रसोइया नहीं हैं, तो वहां पर खाने की व्यवस्था की जाएगी. बीएसए ने बताया कि सभी स्कूलों पर रसोइया तैनात है, जहां पर नहीं हैं, उन स्कूलों की सूची मांगी जा रही है, ताकि व्यवस्था हो सके.

इस संबंध में बीएसए से बात हुई है. मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर रसोइया रहेंगे, जो कि मतदान कर्मियों के लिए खाना और नाश्ता तैयार करेंगे. कहीं किसी को कोई परेशानी न हो.

रविंद्र कुमार मांदड़

सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक