-डेंगू पर अंकुश लगाने के लिए जागा निगम

-वा‌र्ड्स में होगी नियमित रूप से फॉगिंग

DEHRADUN : दून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब नगर निगम जाग रहा है। निगम के द्वारा हर वार्ड के लिए एक-एक फॉगिंग स्प्रे मशीन मंगवाई जा रही है। ताकि, सभी म्0 वॉ‌र्ड्स में डेंगू पर नियंत्रण के लिए नियमित रूप से फॉगिंग की जा सके।

डेंगू पर अंकुश लगने की उम्मीद

अभी तक निगम के पास सीमित संसाधन होने के कारण सभी वॉ‌र्ड्स में फॉगिंग नहीं हो पा रही थी। एमएनए हरक सिंह रावत के अनुसार दून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को डेंगू के कहर से बचाने के लिए फॉगिंग होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि उनकी प्लॉनिंग सभी वॉ‌र्ड्स के लिए एक-एक फॉगिंग मशीन मंगवाने की है। ताकि सभी वॉ‌र्ड्स में नियमित रूप से फॉगिंग हो सके।