श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के समारोह में कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

ALLAHABAD: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार को कमेटी के परिसर में स्थित नवग्रह मंदिर का सातवां संस्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता श्री रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के शिष्य रामगोपाल दास ने कहा कि यह मंदिर जनमानस की आस्था का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है।

तन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुम्बई से आए तन्मय सिंह ने 'बिन चले राम रघुराई, मैली चादर ओढ़ के कैसे' व 'चदरिया झीनी रे झीनी' की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। दिल्ली से आई पाश्‌र्र्व गायिका तान्सी चतुर्वेदी ने मधुर स्वर में 'तन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा' व 'कैसे चुकाऊं इन सांसों का मोल रे' की प्रस्तुति से समां बांध दिया। पं। अशोक पांडेय व पं। सुखदेव मिश्रा ने जुगलबंदी में तबला व बांसुरी की प्रस्तुति की। अतिथियों का स्वागत लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने किया। कमेटी के अध्यक्ष पं। मुकेश कुमार पाठक, धर्मेन्द्र कुमार भइया जी, गिरधारी लाल अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।