सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला क्लू, अब पुलिस फारेंसिंक जांच का इंतजार

घटना के बाद एकत्र वैज्ञानिक साक्ष्यों को लैब भेजने की तैयारी में पुलिस

ALLAHABAD: कैंट के गंगानगर में डा। राहुल पाल सिंह की मौत का राज अभी राज ही है। घटना के बाद से पुलिस को अब तक सीसीटीवी कैमरे का ही सहारा था, लेकिन उससे कोई क्लू नहीं मिला। पुलिस की माने तो सीसीटीवी काफी समय से बंद है। अब फिलहाल पुलिस की जांच फारेंसिंक जांच रिपोर्ट पर आकर टिक गई है। पुलिस घटना के बाद मौके वारदात से एकत्र किए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों को लैब में भेजने की तैयारी में है। जिससे घटना के खुलासे को लेकर कुछ सफलता मिल सके। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या और आत्म हत्या की गुत्थी सुलझ पायेगी। फिलहाल पुलिस हॉस्पिटल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है। जिससे कोई क्लू निकल सके।

असिस्टेंट से भी होगी पूछताछ

घटना के समय डॉ। राहुल पाल सिंह घर में मौजूद अस्टिेंट से भी पुलिस एक बार फिर से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही पुलिस दोनों के बीच संबंधों को लेकर भी जांच में जुटी है। घटना के समय की कहानी भी पुलिस को काफी संदिग्ध लग रही है। पुलिस अभी तक मिली कडि़यों को एक दूसरे से जोड़ने के प्रयास में है। जिससे घटना की गुत्थी सुलझ सके और तस्वीर साफ हो सके। इस बारे में एसओ कैंट ने बताया कि अभी जांच में कुछ खास बात सामने नहीं आयी है। जांच में कई दूसरे पहलुओं पर भी वर्क चल रहा है।