prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नेहरू काम्प्लेक्स में आग क्या भड़की, पूरे चौक के दुकानदारों की धड़कनें तेज हो गई। काम्प्लेक्स के अंदर व बाहर के साथ ही अगल-बगल कई दुकानें थीं, जिन पर खतरा मंडरा रहा था। नेहरू काम्प्लेक्स में आग भड़कते ही घंटाघर, बरामदा, मो। अली पार्क, चौक के साथ ही आस-पास की सभी दुकानें बंद हो गई। दुकानदार नेहरू काम्प्लेक्स के पास आ गए।

जबरदस्ती निकाले गए दुकानदार

जिन लोगों की दुकान नेहरू काम्प्लेक्स में स्थित थी, वे अपनी दुकान को बचाने में जुट गए। आग की वजह से लोगों को काम्प्लेक्स में नहीं जाने दिया जा रहा था। इसके बाद भी जान की परवाह किए बगैर कई दुकानदार अंदर घुसे। उन्हें पुलिस अधिकारियों ने जबर्दस्ती बाहर निकाला।

स्पे्र कलर करता रहा ब्लास्ट

जिन गोदामों में आग लगी, उनमें से एक में होली के लिए बड़े पैमाने पर मंगाया गया स्पे्र कलर रखा था। गोदाम में आग भड़की तो कैमिकल स्पे्र कलर बीच-बीच में तेज आवाज में ब्लास्ट करता रहा।