बूथ से लेकर जिला स्तर तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

डीएम आज बांटेंगे वोटर कार्ड, 10 बीएलओ होंगे सम्मानित

फीरोजाबाद: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदाताओं को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास करने कराने का दिन। जिले में से दिवस को लेकर कई कार्यक्रम बूथ से लेकर जिलास्तर तक आयोजित किए गए हैं। जिनमें हजारों मतदाताओं को देश हित ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। कई तरह की प्रतियोगिताएं भी जगह जगह कराई जा रही हैं। वहीं जिले के दस बीएलओ को सम्मानित भी किया जाएगा।

हर साल की तरह 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिले की मतदाता सूची में जो 48 हजार नए मतदाता जुड़े़ हैं। उनके लिए आज का दिन खास है। वे पहले बार मतदान की शपथ लेंगे। जिससे उन्हें भी देश का नागरिक बनने का अहसास हो सके। सुबह दस बजते ही जिले के 1838 बूथों पर बीएलओं हजारों मतदाताओं को निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय आदि से हटकर बिना किसी निजी स्वार्थ के मतदान करने की शपथ दिलाएंगे।

पालीवाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रमों की श्रंखला सुबह 10 बजे से शुरू होगी। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा। खुद जिलाधिारकी विजय किरन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दो दो सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को वोटर कार्ड वितिरित किए जाएंगे।

नहीं बंटेंगे वोटर कार्ड

पहली बार मतदाता बने युवाओं को थोड़ी निराशा हो सकती है। उन्हें बूथ पर जाने के बाद भी मतदाता परिचय पत्र नहीं मिल सकेंगे। दरअसल जिले में 48 हजार 186 नए मतदाता बने हैं, लेकिन रंगीन वोटर कार्ड मात्र तीन हजार ही बन सके हैं। ऐसे में परंपरा निभाने के लिए तहसीलों को 500 से 1000 तक वोटर कार्ड दिए गए हैं। जाहिर है कि 45 हजार मतदाताओं को वोटर कार्ड के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

कुल 28155 मतदाता बढ़े

अपर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद वर्ष 2014 में चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जिले में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 35 हजार 161 से बढ़कर 16 लाख 63 हजार 316 हो गई है। मतदाता सूची में जहां 48 हजार 186 नए मतदाता जुड़े हैं। वहीं 20 हजार 31 मतदाताओं के नाम काटे भी गए हैं। जिससे मतदाता सूची में कुल 28 हजार 155 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

अब कहां कितने मतदाताविधानसभा पुरुष महिला कुल मतदाता

टूंडला- 183718 151711 335429जसराना 179702 146431 326133फीरोजाबाद 208731 170004 378735शिकोहाबाद 178150 145757 323907सिरसागंज 164758 134354 299112कुल 915059 748257 1663316

खुले रहेंगे स्कूल

रविवार होने के बाद भी आज सभी स्कूल, कालेज खुलेंगे। यहां भी मतदाताओं को बीएलओ और प्रधान अध्यापकों द्वारा मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने सभी शीतगृह स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां कार्यरत श्रमिकों को शपथ दिलाएं। कोल्ड स्टोर स्वामियों को दो दिन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के फोटोग्राफ उद्यान विभाग को उपलब्ध कराने होंगे।