नई दिल्ली (एएनआई)। 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इसका पहला सीजन काफी हिट रहा था। मगर 2021 में इसका दूसरा सीजन आ रहा है। अब तो रिलीज डेट भी आ गई। प्रशंसकों को नए साल का तोहफा देते हुए, अभिनेता मनोज वाजपेयी ने गुरुवार को घोषणा की कि 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन 12 फरवरी को प्रीमियर होगा।

मनोज वाजपेयी ने किया खुलासा
पद्म श्री पुरस्कार विजेता मनोज वाजपेयी इस शो में एक विश्व स्तरीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। जो नौकरी और परिवार को एक साथ संभाल रहा है। मनोज ने ट्विटर पर नए सीजन का एक टीजर साझा करके यह घोषणा की। टीजर में बाजपेयी को एक कुर्सी पर बैठा हुआ देखा गया है क्योंकि उनकी पीठ के पीछे एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर तमाम नंबर्स लिखे हैं। वाजपेयी ने टीजर के साथ ट्वीट किया, "चेहरे के पीछे चेहरा, राज है इसमें गहरा। # TheFamilyManOnPrime on 12th Feb @PrimeVideoIN"

काफी रोचक है 'द फैमिली मैन' की कहानी
'द फैमिली मैन &यएक एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी बताती है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक विशेष सेल के लिए काम करता है। शो में श्रीकांत पति, पिता और पारिवारिक व्यक्ति के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करता है। शो के नए सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) और शारिब हाशमी (जेके तलपड़े) एक बड़े और घातक मिशन पर नजर आएंगे। यह श्रृंखला राज और डीके द्वारा बनाई और निर्देशित की गई है और वे बाजपेयी और तलपड़े को प्रिया मणि और शरद केलकर के साथ अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखेंगे। इस सीरीज में दक्षिणी सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk