कोयला नगर में स्क्रैप कारोबारी के घर में बदमाशों का तांडव

-------------------

-तीन बदमाशों ने वारदात को अन्जाम दिया, पड़ोस के निर्माणाधीन मकान से घुसे थे

-बेटों को पीटते हुए कमरे में बंद किया, पड़ोस के मकानों के गेट बाहर से बंद कर दिए थे

-खाली प्लॉट में किया लूट के माल का बंटवारा, अटैची फेंक कर भाग निकले

-साथी कारोबारियों ने हंगामा कर पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम दिया

KANPUR : चकेरी में शनिवार की रात बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी के घर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज से कारोबारी के बेटे भागकर कमरे में पहुंचे तो बदमाशों ने उनको पीटते हुए कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने नगदी, जेवर समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक वहां पर तांडव मचाया और फिर भाग निकले। सूचना पर इंस्पेक्टर से लेकर एसएसपी फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की। इधर, तड़के वारदात का पता चलते ही साथी कारोबारी भड़क उठे। उन्होंने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस को सात दिन में बदमाशों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

रेकी और प्लानिंग से की वारदात

बदमाश ने रेकी और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अन्जाम दिया है। वे मृतक राजू खान के घर से अच्छी तरह वाकिफ थे। उनको ये भी पता था कि राजू के कमरे में ही नगदी और लाखों के जेवर रखे हैं। इसलिए वे सीधे राजू के कमरे में गए थे। इसके अलावा उनको घर में कैसे घुसना था? यह भी पता था। बदमाशों को पता था कि वारदात के दौरान शोर-शराबे से इलाकाई लोग राजू की मदद को आ सकते थे। इसलिए उन्होंने वारदात के पहले ही राजू के पड़ोसी समेत अन्य लोगों के मकान के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया था। शोर शराबे को सुनकर इलाकाई लोगों ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन गेट बंद होने से वे राजू की मदद नहीं कर पाए।