कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर विराट सेना ने 2-1 से कब्जा किया। भारत ने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत नवंबर 2018 में की थी। यहां भारत ने टी-20, टेस्ट व वनडे सीरीज खेली और मेजबान कंगारु तीनों में एक भी सीरीज अपने नाम कर पाई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर कोई सीरीज नहीं जीतने दी।

भारत पहली मेहमान टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर नहीं जीतने दी एक भी सीरीज

टी-20 सीरीज रही थी ड्राॅ

भारत ने कंगारुओं के खिलाफ ब्रिसबेन में पहला टी-20 खेलकर इस दौरे का आगाज किया था। पहले मैच में भारत को चार रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेलबर्न में हुआ दूसरा मैच बारिश के चलते रद हो गया। फिर तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और सिडनी टी- 20 छह विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

भारत पहली मेहमान टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर नहीं जीतने दी एक भी सीरीज

टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से जीत

ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कभी भी आसान नहीं रहता। मगर विराट ने उन्हें टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रच दिया। पिछले 71 सालों में भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। चार मैचों की यह सीरीज विराट सेना ने 2-1 से अपने नाम की। भारत को एडीलेड टेस्ट में जहां 31 रन से जीत मिली वहीं मेलबर्न में कंगारुओं को 137 रन से हराया। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक टेस्ट में जीत मिली थी।

भारत पहली मेहमान टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर नहीं जीतने दी एक भी सीरीज

वनडे में कंगारुओं को 2-1 से धोया

विराट सेना ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है। हालांकि इससे पहले कई भारतीय कप्तान वहां खेलने गए मगर किसी को जीत नहीं मिली। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर विराट से पहले टीम इंडिया की कमान कुल 6 भारतीय कप्तान संभाल चुके थे। इसमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और एमएस धोनी का नाम शामिल हैं। धोनी को छोड़ दिया जाए तो बाकी कप्तानों ने कभी द्विपक्षीय सीरीज तो नहीं खेली मगर ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज या वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों में भारत को कोई नहीं जीत दिला पाया था। मगर विराट ने पिछले 39 सालों से चला आ रहा सूखा अब खत्म कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज जीतने में भारत के इतने कप्तान बदल गए, 39 साल से था इंतजार

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती वनडे सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk