इन्होंने कैद किया नजारे को तस्वीरों में

इस फ्लोटिंग मार्केट की ये तस्वीरें क्िलक की हैं फोटोग्राफर फ़ौज़ान मौदुद्दीन ने। इन तस्वीरों में मिलेगी आपको झलक इस फ्लोटिंग मार्केट के ट्रेडर्स के रोजाना के जीवन की। इस तरह से पानी पर फल और सब्िजयां बेचकर इनका पूरा दिन पार होता है। इस तरह से इनका पूरा दिन पानी की सतह पर ही बीतता है।

तस्‍वीरों में देखें,दुनिया का तैरता बाजार

लोग इनतक पहुंचते हैं ऐसे

लोगों को इनसे खरीददारी करने के लिए नांव की मदद से या खुद ही नांव को लेकर इन विक्रेताओं तक पहुंचना होता है। सरकार के लिए काम करने वाले 38 वर्षीय फोटोग्राफर मौदुद्दीन नियमित तौर पर इस फ्लोटिंग मार्केट की सैर करने आते हैं। वह बताते हैं कि इनकी छोटी-छोटी नांव को 'जुकुंग' कहते हैं। इनको पारंपरिक तौर पर चप्पुओं के साथ इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर उनको इस नांव को लेकर घर से कहीं दूर जाना होता है तो दूर जाने वाले लोग मिलकर एक बड़ी नांव को किराए पर ले लेते हैं।

तस्‍वीरों में देखें,दुनिया का तैरता बाजार

बड़ी नांव के पीछे बांधते हैं छोटी नांवों को

इस नांव के पीछे सारी नांवों को बांधकर फिर ले जाया जाता है। फ्लोटिंग मार्केट का इस तरह का नजारा अगर आपको देखना है तो इसके लिए या तो आपको एकदम सुबह आना होगा, या फिर शाम के वक्त जब ये लोग घर की ओर लौट रहे हों। यकीन मानिए, एक बड़ी नांव के 20 छोटी नांव को पीछे खींचने का नजारा वाकई आपके लिए भी दुर्लभ हो सकता है।

तस्‍वीरों में देखें,दुनिया का तैरता बाजार

ऐसी सजी होती हैं नांव

पीछे से छोटी-छोटी नांवों पर फल, सब्िजयां और मछलियां सजी होती हैं। अक्सर इन नावों की कतार के पास से आपको कीमतों के बारे में मोल-भाव करते लोग मिल जाएंगे। बड़ी नांव के पीछे इन सभी छोटी नांवों को चेन की मदद से एक के बाद एक बांधा जाता है।

तस्‍वीरों में देखें,दुनिया का तैरता बाजार

तस्‍वीरों में देखें,दुनिया का तैरता बाजार

Courtesy by Mail Online

   

inextlive Desk from Spark-Bites

Interesting News inextlive from Interesting News Desk