मीजल्स रुबेला टीकाकरण को लेकर उड़ रही अफवाहों पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाया कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मीजल्स रुबेला टीके को लेकर उड़ रही अफवाहों पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम लगाने की तैयारियां कर ली हैं। टीकाकरण के बाद बच्चे को सीधे घर नही जाने दिया जाएगा। प्रत्येक बच्चे की आधे घंटे तक गहन निगरानी की जाएगी। कोई साइड इफेक्ट सामने आता है तो उसका तत्काल इलाज कराया जाएगा।

सभी का मांगा गया है सहयोग

स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, संस्कृत विद्यालय, मदरसा आदि के शिक्षकों से सहयोग मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेने जा रहा है। साथ ही जो बच्चे स्कूल नही जाते हैं उन्हें भी स्कूलों में बुलाकर टीकाकरण करवाया जा सकता है।

अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षा बोर्ड का सहयोग मांगा गया है। स्कूलों में वैक्सीनेशन के बाद हमारी टीम बच्चों की निगरानी करेगी। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अभियान का हिस्सा बनना होगा।

डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई,

सीएमओ, प्रयागराज

2276892

लाख बच्चों को दी जानी है खुराक

03

कक्ष बनाए जाएंगे स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण के दौरान

01

वेटिंग रूम होगा जिसमें बच्चे अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे

01

रूम में उनका वैक्सीनेशन होगा

01

रूम में उन्हें आधे घंटे तक आब्जर्वेशन के लिए रोका जाएगा

15

वर्ष तक के बच्चों का किया जाना है वैक्सीनेशन

43

टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे जिले में

20

केन्द्र बनेंगे ग्रामीण एरिया में

23

केन्द्र बनाए गए हैं शहरी एरिया में

624

एएनएम लगायी गयी हैं अभियान में

4236

आशा कार्यकर्ता लगायी गयी

4293

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगायी गई

13859

टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे

637

टीमें स्वास्थ्य विभाग ने गठित की हैं

65

मोबाइल टीम करेगी सपोर्ट

1181

कुल टीकाकरण गतिविधियां होंगी

514

समुदाय आधारित गतिविधियां होंगी

10

दिसंबर से शुरू होने जा रहा है मीजल्स रुबेला वैक्सीन अभियान