पेरू के एक डाक्टर ने ग्यारह सौ ऐसी नक्कासियां खोज निकाली हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे मार्डर्न टेक्नोलोजी से बनाई गई हैं. इन्हे इका स्टोन्स का नाम दिया गया है. ये नक्कासियां एण्डेसाइट पत्थर पर एचिंग के जरिये बनाई गई हैं. एचिंग एक डिजाइनिंग टेक्नीक है जिसमें किसी स्ट्रांग एसिड या माडरेंट को मेटल सरफेस पर डिजाइन बनाने के लिये डाला जाता है.

रहस्यमयी नक्कासियां

ये नक्कासियां 5 सौ से 11 सौ साल पुरानी बताई जा रही हैं. इन पर तमाम डिजाइनें बनी है जिनमें डायनासोरों के बारे में बताया गया है. कई नक्कासियों में तो ब्रेन ट्रान्सप्लान्टेसन और ओपेन हर्ट सर्जरी को भी समझाया गया है. सेक्स ग्राफिक की भी कई नक्कासियां यहां मिली हैं.

रहस्यमयी नक्कासियां

The stones were believed by some creationists to show evidence of humans living in proximity with dinosaurs.
रहस्यमयी नक्कासियां