इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दृश्य कला विभाग के छात्र एवं छात्राएं करेंगी जागरूक

शहर की दो विधानसभाओं के वोटर मतदान में सूबे भर में हैं सबसे पीछे

PRAYAGRAJ: शहर के मॉल में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों को मतदान के महत्व बताएंगे. यह काम इलेक्शन कमीशन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप के तहत किया जाएगा. इतना ही नहीं प्रमुख चौराहों पर भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस काम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दृश्य कला विभाग के छात्र एवं छात्राओं की मदद की लाएगी. यह छात्र और छात्राएं वोटर जागरूकता पर पेंटिंग और पोस्टर प्रदर्शन का भी आयोजन करेंगे.

अपार्टमेंट भी होंगे प्रोग्राम

लोकसभा के उप चुनाव में शहर की दो विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. सबसे कम मतदान प्रतिशत वाली विधानसभाओं में शहर पश्चिमी एवं उत्तरी का नाम शामिल है. पिछले दिनों हुई समीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में ये दो विधान सभा मतदान में सबसे पीछे पाए गए. यह देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने पूरे शहर में विशेष वोटर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश पर अमल करते हुए स्वीप के तहत जागरूकता के काम शुरू किए जाएंगे. ताकि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. अब इस जागरूकता अभियान का वोटरों पर कितना असर पड़ेगा? यह आने वाला वक्त ही तय करेगा. अपार्टमेंट में भी वोटर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

बाक्स

यह होंगे कार्यक्रम

इस विशेष अभियान में जनतंत्र वाल शीर्षक की पेंटिंग बनाई जाएगी

मॉल में जगह-जगह पोस्टर लगाने के साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

स्वीप के जिम्मेदार क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराएंगे

सभी प्रमुख चौराहों और मॉल परिसर के बाहर नुक्कड़ नाटक भी होंगे

टीम वोटरों से सीधे मतदान को लेकर सवाल-जवाब भी करेगी

डॉ. निरंजन कुमार सिंह, स्वीप प्रभारी