कानपुर। दूरदर्शन पर एक युग में प्रसारित होने वाले सबसे पॉपुलर सीरियल 'रामायण' के हर एक किरदार को लोग आज भी नहीं भूल पाते हैं। हालांकि, इस सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका फिर अन्य किसी शो में नजर नहीं आए लेकिन 33 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर एक साथ एक मंच पर दिखने के लिए तैयार है। दरअसल, रामायण में काम करने वाले यह तीनों कलाकार इसी सप्ताह सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर दस्तक देने वाले हैं। इसको लेकर सोनी टीवी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट परशो का प्रोमो भी शेयर किया है।

कॉमेडी से भरपूर है शो का प्रोमो

प्रोमो वीडियो कॉमेडी से भरपूर है। वीडियो में, शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अरुण गोविल से पूछा कि क्या उन्हें कभी टीवी की भारी वेशभूषा और ताज में खुजली महसूस हुई है तो उन्होंने जवाब दिया कि हां, होती थी, बाद में तो सिर्फ वेशभूषा देखकर ही खुजली होने लगती थी। वहीं, 54 साल की दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया कि उन्हें सीता के रूप में इतनी पहचान मिली कि लोगों ने उन्हें शायद ही कभी 'हाय या हैलो' कहा; इसके बजाय, वे हमेशा हाथ जोड़कर उसके सामने झुक जाते थे। इसके अलावा शो के बीच में कपिल ने 'सेक्रेड गेम्स' से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के प्रसिद्ध डायलॉग का संदर्भ भी दिया और अनुभवी अभिनेताओं से पूछा कि क्या कभी उन्होंने खुद से यह नहीं कहा, 'कभी कभी तो लगता है अपुन ही भगवान है।'

रामायण की एक तस्वीर का कोलाज भी किया गया शेयर

वीडियो में, सुनील लहरी की भी झलक देखने मिली, जिन्होंने भगवान राम के भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। इससे पहले, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी की रामायण की एक तस्वीर का कोलाज, द कपिल शर्मा शो के सितारों की हालिया तस्वीर के साथ सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था। बता दें कि रामानंद सागर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित रामायण 1987 में दूरदर्शन पर पहली बार प्रसारित हुई और तेजी से पॉपुलैरिटी भी हासिल की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk