नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर विधानसभा में एक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया कि "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बीजेपी का हमला! सुरक्षा बाधाएं टूटी, सीसीटीवी कैमरे टूटे, गेट में तोड़फोड़, बीजेपी की दिल्ली पुलिस का पूरा समर्थन, सभी कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग।"
70 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कालसी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह 11.30 बजे से लगभग 150-200 बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना शुरू किया। दोपहर 1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी सीएम के घर के बाहर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ते हुए खूब हंगामा और नारेबाजी की। उन्होंने पेंट के एक छोटे से बॉक्स से दरवाजे के बाहर पेंट फेंक दिया। कालसी ने बताया कि एक बूम बैरियर आर्म के साथ-साथ एक सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया था। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत मौके से हटा दिया था और लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया जिनपर कानूनी कार्यवाई भी की जा रहा है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी के युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी तजिंदर पाल सिंह बग्गा और इसके नेशनल प्रेसिडेंट तेजस्वी सूर्या ने किया था।

National News inextlive from India News Desk