एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष जेल अधीक्षक ने गलती की मांगी माफी, अगली तिथि 25 सितंबर मुकर्रर

ALLAHABAD: विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट पवन कुमार तिवारी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद को अंतिम अवसर दिया है। कोर्ट ने आरोप निर्धारण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तिथि मुकर्रर की है। इसके साथ ही कोर्ट समक्ष मौजूद जेल अधीक्षक देवरिया दिलीप कुमार पांडेय को सख्त हिदायत दी कि वे इस तिथि पर किसी भी दशा में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पेशी सुनिश्चित करें। मामला धूमनगंज थाने में दर्ज तीन मुकदमे से संबंधित है।

जेल अधीक्षक कोर्ट से माफी

जेल अधीक्षक देवरिया दिलीप कुमार पांडेय को विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट पवन कुमार तिवारी ने पूर्व तिथि पर आदेशित किया था कि वे पंद्रह सितंबर को अभियुक्त अतीक अहमद की पेशी सुनिश्चित करें। मगर जेल अधीक्षक ने कोर्ट के इस आदेश को हलके में लिया और कोर्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की सलाह दे डाली। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक को तलब किया था। सोमवार को जेल अधीक्षक देवरिया दिलीप कुमार पांडेय ने कोर्ट से क्षमा मांगी और कहा कि उनका उदेश्य कोर्ट की अवमानना करना नहीं था। न्यायिक कार्य व न्यायालय की कार्यवाही में हुई असुविधा के लिए क्षमा किया जाए। कोर्ट द्वारा मुकर्रर तिथि पर वे हर हाल में पूर्व सांसद को पेश करेंगे।