1. बुधवार को तेज बम धमाका

सरकार द्वारा आपातकाल और सोशल मीडिया नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद श्रीलंका में बुधवार को तेज बम धमाका हुआ, जिसमें एक की मौत और तीन लोग जख्म हो गए।

2. स्थिति में सुधार हो रहा है

इस हिंसा को लेकर सेना के मेजर जनरल रुक्मन डिआस ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'स्थिति में सुधार हो रहा है और पिछले 12 घंटों में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है'

3. सोशल मीडिया नेटवर्क पर प्रतिबंध

श्रीलंका में भारी हिंसा के बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया नेटवर्क पर बुधवार को तीन दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया।

4. सैकड़ों कमांडो तैनात

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कर्फ्यू को लागू करने के लिए कई जिलों में पुलिस विशेष कार्य बल के सैकड़ों कमांडो तैनात किए गए हैं।

5. बौद्ध धर्म का आरोप

श्रीलंका में सांप्रदायिक तनाव पिछले कुछ ही वर्षों में बढ़ते नजर आया है, कुछ बौद्ध समूहों ने मुस्लिमों पर इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराने और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को बर्बाद करने के आरोप लगाए थे। हालांकि मुस्लिम समूह ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया।

International News inextlive from World News Desk