-ट्यूजडे को भी बैंकों और एटीएम के बाहर लगी रही लंबी लाइन, शहर के आधे एटीएम रहे बंद, पब्लिक हुई परेशान

---------------

ट्यूजडे को भी शहर के बैंकों की शाखाओं और एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी रही। मॉलरोड स्टेट बैंक हेड ऑफिस के बाहर लगे एटीएम पर सुबह 5 बजे से ही लंबी लाइन लग गई। 10 बजे कैश खत्म हो गया। जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे बाद एटीएम में फिर से कैश डाला गया तो फिर लंबी लाइन लग गई। कुछ ऐसा ही हाल बैंकों के बाहर दिखा फूलबाग, किदवई नगर, नौबस्ता, बर्रा समेत शहर के सभी एरिया में स्थित सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली। लाइन में लगे कानपुराइट्स से जब आई नेक्स्ट ने बात की तो उनका कहना था कि हर चौराहे पर लगे 4 में से 2 एटीएम तो बंद हैं। ऐसे में गलती बैंक अधिकारियों की है। जब पता है कि कैश की दिक्कत है तो फिर एटीएम अप-टू-डेट क्यों नहीं हैं। कानपुर शहर में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों के करीब 768 से ज्यादा एटीएम हैं लेकिन इनमें से आधे खराब हैं। जिससे दिक्कत बढ़ती जा रही है। जब इस बाबत बैंक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बस दबी जुबान इतना जरूर कहा कि एटीएम में पैसे डालने का काम आउट सोर्सिग के तहत किया जाता है। ऐसे में समस्या वहां हैं। इस वजह से एटीएम खाली हैं। इस समस्या के समाधान के लिए इम्प्लाइज लगे हैं। इसको जल्द दूर कर दिया जाएगा।