-सीएम नीतीश कुमार ने चंपारण से किया जल, जीवन और हरियाली योजना का शुभारंभ

CHAMPARAN/PATNA: शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रतिकार करने के लिए सड़क पर उतर चुके बिहारवासी अब जल संरक्षण और हरियाली मिशन की सफलता के संकल्प के साथ सड़क पर उतरेंगे। यह बातें मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने कही। पश्चिम चंपारण के दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बगहा दो प्रखंड के चंपापुर गांव में जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। इसके अलावा मझौलिया प्रखंड के बघम्बरपुर गांव में इजरायल तकनीक पर आधारित सिंह बायो फ्लॉक्स फिश फॉर्म का निरीक्षण किया।

अब प्रदूषण से लड़ेंगे लड़ाई

चंपापुर में नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में हमने 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला बनाई। फिर 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ 14 हजार किमी मानव श्रृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। अब लगातार गिरते जलस्तर और बढ़ रहे प्रदूषण से हमारी लड़ाई है। 19 जनवरी को बिहार की जनता फिर सड़क पर उतरेगी। इस दौरान हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता का संदेश देगी। उन्होंने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।