-लंदन से आयी डांस एक्सपर्ट एलेन इर्आस ने स्टूडेंट्स को सिखाये नये-नये स्टेप्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पतंजलि ऋषिकुल में सोमवार को डांस में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खास रहा। मौका था स्टूडेंट्स के पास डांस के इंटरनेशनल थीम के टिप्स जानने का। जिसे सिखाने के लिए विशेष रूप से लंदन की डांस एक्सपर्ट एलेन इर्आस पहुंची थी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी डांस की बारीकियों को सीखने के लिए खास रुचि दिखाई। वर्कशाप के दौरान एलेन ने स्टूडेंट्स को डांस की अनेक विधाओं से परिचित कराया। इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से जैज फंक, बालीवुड, हॉलीवुड के साथ ही कंटेम्परेरी डांस फाम की बारीकियों का टिप्स दिया।

डांस में एक्शन के साथ होना चाहिए भाव

डांस वर्कशाप के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह ने कहा कि डांस में एक्शन के साथ ही भाव भी दिखना चाहिये। जिससे डांस की प्रस्तुतियां सीधे तौर पर दर्शकों को कनेक्ट कर सके। डांस के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने तनाव को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स खुद को अनुशासित करने के साथ ही मानवतावादी भी बन सकते है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव है।