कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले मेन्स डबल्स के फाइनल में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग, चिया और वूई यिक पर सीधे गेम में जीत के बाद बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गए हैं। सात्विक-चिराग बीते वर्ष सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था।

पहली बार फाइनल

चिराग और सात्विक ने सेमीफाइनल की जीत के साथ ही इतिहास रच दिया था। इससे पहले कोई भी भारतीय जोड़ी सुपर 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी। फाइनल मैच की शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी हावी रही और पहला सेट 21-17 से अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरा सेट भी सात्विक-चिराग ने 21-18 के अंतर से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। पिछले एक साल में ये दोनों भारत के सबसे सफल खिलाडिय़ों में शामिल रहे हैं।

सेमीफाइनल में मुश्किल जीत

फाइनल में जहां चिराग-सात्विक को आसान जीत मिली। वहीं, सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के मिन कांग और सेउंग के सामने मुश्किल मुकाबला रहा। सेमीफाइनल में पहले सेट में भारतीय जोड़ी को हार मिली थी। हालांकि उसके बाद अगले दो सेट कड़े संघर्ष के साथ भारतीय जोड़ी ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।

7 हार के बाद जीत

फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया-सोह वुई यिक की जोड़ी की चिराग और सात्विक के सामने कड़ी चुनौती थी। भारतीय जोड़ी फाइनल मुकाबले से पहले मलेशियाई जोड़ी से लगातार 7 मुकाबले हार चुकी थी। लेकिन इस बार चिराग-सात्विक ने कोई गलती नहीं की और जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

चिराग-सात्विक ने पहले जीते ये खिताब

- दुनियाभर में साल में चार सुपर 1000 इंडोनेशिया ओपन, ऑल इंग्लैंड, चाइना ओपन, मलेशिया ओपन होते हैं।

- चिराग-सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन में जीत हासिल कर पहली बार सुपर 1000 टूर्नामेंट का खिताब जीता।

- इससे पहले ये जोड़ी सुपर-100, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 का खिताब जीत चुकी है।

- इस तरह से सभी सुपर खिताब जीतने वाली भी ये पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।

किस आधार पर तय होते हैं खिताब

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड टूर को छह स्तरों में विभाजित किया गया है। इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट अलग-अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि प्रदान करता है। सुपर 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा अंक और पुरस्कार पूल की पेशकश की जाती है।

1- वर्ल्ड टूर फाइनल

2- 4 सुपर 1000

3- 6 सुपर 750

4- 7 सुपर 500

5- 11 सुपर 300

6- सुपर 100

चेन और विक्टर भी विनर

सिंगल्स मुकाबलों में एक्सलेसन विक्टर ने मेन्स सिंगल्स और चीन की यू फी चेन ने विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता। विक्टर का फाइनल में सामना इंडोनेशिया के युवा खिलाड़ी एंथोनी सिनसुका से हुआ। फाइनल मुकाबला विक्टर ने 21-13, 21-14 से जीता। वहीं, यू फी चेन ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-18, 21-19 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।