- अमरजीत यादव के नाम पर फोन कर मांगे थे पांच लाख रुपए

- पुराना दोस्त है आरोपी, मजाक में फोन करने की बात कही

GORAKHPUR: राजघाट के घंटाघर के श्रृंगार प्रसाधन की दुकान चलाने वाले व्यापारी नीरज गुप्ता को फोन कर कुख्यात अमरजीत यादव के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोपी सुमित राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 24 मार्च को व्यापारी के मोबाइल पर फोन कर युवक ने पांच लाख रंगदारी मांगी थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी व्यापारी का पुराना दोस्त भी रहा है। उसने मजाक में फोन करने की बात कही। राजघाट पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास से आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके पास से मोबाइल और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिम कार्ड को बरामद कर लिया।

25 मार्च को आया था फोन

एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 25 मार्च को व्यापारी के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को अमरजीत यादव गैंग का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपए देने को कहा था। घबराए व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की थी। इसी बीच मंगलवार को एक संदिग्ध के होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पास से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने रंगदारी की बात कबूली और सिम कार्ड भी बरामद हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नवरंगिया के पिपरा बाजार निवासी सुमित राय के रूप में हुई। सुमित कैंट के मोहद्दीपुर में किराए का मकान लेकर रहता था।