हंडिया पुलिस ने मुठभेड़ में अभियुक्त लल्लन यादव को किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: हंडिया थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को हाईवे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त पर क्षेत्र स्थित एक डाक्टर को धमका कर लाखों रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया लल्लन यादव चकनंदू गांव का है। उस पर कई अपराधिक मामले पूर्व में भी दर्ज हैं। एसपी सुनील सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने पूर्व में क्षेत्र में रहने वाले एक डाक्टर से पन्द्रह लाख रुपए की मांग की थी। मामले में हंडिया पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लल्लन को जेल भेजा था। कुछ दिन पहले वह जेल से रिहा होकर आया था। इसके बाद डाक्टर को केस वापस लेने के लिए धमकाने के साथ फिर रकम की मांग कर रहा था। सोमवार को हंडिया पुलिस को सूचना मिली कि लल्लन हाईवे पर साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसका फायदा उठाकर उसका साथी भुवर भागने में सफल हो गया।