आसमान चढ़ा टमाटर का भाव

दिल्ली में आलू और प्याज के रेट बढ़ने के बाद टमाटर का भाव भी आसमान छू रहा है. देश की राजधानी में इस समय टमाटर 40 प्रतिकिलो रुपये पर अवेलेबल है. गौरतलब है कि तकरीबन 15 दिन पहले तक यह कीमत 20 रुपये थी. इस हिसाब से कीमत में लगभग 100 परसेंट का उछाल आया है. इस बारे में दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारियों का कहना है कि इस महीने की शुरूआत में होलसेल मार्केट में टमाटर का प्राइस करीब 10 रुपये था जो अब बढ़कर 20 से 25 रुपये के बीच में हो गया हैं.

हरियाणा से टमाटर आना बंद

इस बारे में मदर डेयरी फूड एंड वेजिटेबल्स के बिजनेस हेड प्रदीप्ता साहु ने बताया दिल्ली में हरियाणा से आने वाला टमाटर रुक चुका है. इसके साथ ही अब टमाटर बंगलौर और महाराष्ट्र से टमाटर आ रहा है. महाराष्ट्र में यह टमाटर नारायणगांव से आ रहा है.

कमजोर मानसून ने बिगाड़ा खेल

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में टमाटर व्यापारी संघ के महासचिव सुभाष चुग ने बताया कि देश में कमजोर मानसून की वजह से टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में भारी तेजी आई है. गौरतलब है कि नॉर्दन ऐरियाज से टमाटर आना अब लगभग बंद हो चुका है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सितंबर तक मानसून की कमी पूरी होने की संभावना है.

National News inextlive from India News Desk