पोर्टल पर नहीं मिल रहीं सुविधाएं, वाणिज्यकर आयुक्त को व्यापारियों ने बताई समस्या

ALLAHABAD: सरकार ने कहा था कि जीएसटी लागू होने के बाद कोई दिक्कत नहीं आएगी। जीएसटी पोर्टल व्यापारियों की सारी समस्याओं का समाधान कर देगा। लेकिन अब व्यापारियों के सामने समस्याएं ही समस्याएं हैं। पोर्टल पर भी जानकारी और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बुधवार को इलाहाबाद पहुंचे वाणिज्य कर आयुक्त मुकेश मेश्राम से मुलाकात कर व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी। वाणिज्य कर आयुक्त ने सर्किट हाउस में व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि अब तक फार्म 16 पोर्टल पर नहीं आया है जिससे व्यापारी काफी परेशान हो रहे हैं। वाणिज्यकर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मिलने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के संयोजक संतोष पनामा, गया प्रसाद केसरवानी, शरद गोयल, संजय केसरवानी, गौरव कटियाल, हिमांशु खराबंदा आदि शामिल रहे।