दो फीसदी पैसेंजर किराया महंगा

डीजल के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने यात्री किराए और मालभाड़ा बढ़ाने का फैसला लिया है. पैसेंजर्स फेयर में दो परसेंट जबकि मालभाड़े में 1.7 परसेंट का इजाफा करने का निर्णय लिया गया है. बढ़ा हुआ किराया सोमवार से लागू होगा. मालभाड़ा में बढ़ोतरी 10 अक्टूबर से लागू होगी.

सभी श्रेणी में बढ़ा किराया

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया मेल और एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में लागू होगा. पैसेंजर्स ट्रेनों में ये बढ़ोतरी सिर्फ फर्स्ट क्लास में ही लागू होगी. रेलवे की सबअर्बन सेवाओं के सेकेंड क्लास में भी किराया पहले जैसा ही रहेगा. इनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है. लेकिन इन सेवाओं के फर्स्ट क्लास में चलने वाले यात्रियों को दो फीसदी ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.

हर छह महीने में होगा बदलाव

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो दिन पहले ही संकेत दे दिए थे कि रेलवे किराए में बढ़ोतरी कर सकता है. बजट का हवाला देते हुए रेलमंत्री ने कहा था कि बजट के अनुसार हर छह महीने में एक बार रेल किराए में बदलाव के प्रावधान किए गए हैं. वे इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk