- एपीएस में जूनियर्स ने दी सीनियर स्टूडेंट्स को यादगार विदाई

- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जमकर हुई मस्ती

ALLAHABAD: लाइफ में स्कूल टाइम हर किसी के लिए बेहद खास होता है। स्कूल टाइम की मस्ती और धमाल पूरे जीवन काल में दिल के सबसे करीब होता है। यही कारण है कि स्कूल का आखिरी दिन स्टूडेंट्स के लिए खुशी के साथ ही गम का एहसास भी कराता है। शुक्रवार को इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज में ऐसा ही नजारा दिखा। जहां जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को ग्रैण्ड फेयरवेल दिया। ऐसे में सीनियर्स के लिए ये पल बेहद खास हो गया। उनके मन में अपने टीचर्स व स्कूल से बिछड़ने की तकलीफ के साथ ही आगे करियर बनाने की खुशी भी साफ दिख रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय ने की।

अपूर्व स्टूडेंट ऑफ द इयर

12वीं के स्टूडेंट्स के विदाई समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें जूनियर्स ने डांस, गीत और अन्य कई रंगारंग कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कालेज के स्टूडेंट अपूर्व मिश्रा को स्टूडेंट्स ऑफ द इयर का एवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में मिस्टर व मिस एपीएस के खिताब की घोषणा भी हुई। जिसमें मिस्टर एपीएस का खिताब विवेक मिश्रा व मिस एपीएस का खिताब देवांशी पाण्डेय को मिला। वर्ष के स्कॉलर आफ द इयर का एवार्ड पांच स्टूडेंट्स रिषभ सिंह, उदित सिंह, अनुराग मिश्रा, निशि श्रीवास्तव व आकाश यादव को दिया गया। इसके साथ ही वर्ष के मोस्ट ओविडियेंट स्टूडेंट्स का एवार्ड कालेज के दो स्टूडेंट्स युक्ता रस्तोगी व आस्था शर्मा को मिला। इस दौरान मैनेजर मधु पाण्डेय ने क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल अमिता मिश्रा ने भी स्टूडेंट्स को अपनी बेस्ट विसेज दी।