एनडीए के बुक फेयर में कोर्स की बुक्स और सैंपल पेपर के साथ स्टोरी बुक्स भी अवेलेबल थीं। लेकिन हर किसी को चाहिए थी तो बस शाहरुख खान की बुक.

Twenty-twenty भी पीछे नहीं
तीन दिनों तक चलने वाले इस बुक फेयर के पहले दिन ही शाहरुख खान की छह बुक्स पर कब्जा हो गया। साथ ही आगे के लिए बुकिंग भी हो गई। वहीं शाहरुख को टक्कर देती नजर आई चेतन भगत की टवेंटी-टवेंटी। इस बुक की इतनी डिमांड थी कि दोपहर 1 बजे तक सारे स्टॉल्स से इसकी बिक्री हो चुकी थी। इसके अलावा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सैंपल पेपर और मॉडल पेपर्स की भी खूब खरीदारी हुई।

इंडिया का मैप रहा दूसरे स्थान पर
एग्जाम के प्वाइंट ऑफ व्यू से इंडिया का मैप भी खूब बिका। नॉटे्रडेम पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय फेयर का उद्घाटन प्रिंसिपल सिस्टर टेसी ने किया। इस मौके पर पीटीए के पे्रसिडेंट अमिताभ पांडेय, लीना लाल, शाहिना खान, सुमिता, सकीना हुसैन, डालिया भारती के साथ तमाम पीटीए मेंबर्स मौजूद थे। फेयर में ज्ञान गंगा के स्टॉल के अलावा इंडिया बुक सेंटर और बुक एनामी के भी स्टॉल लगाए गए हैं।