-पटना की गंगा में धार हुई तेज, नौका विहार रोका गया

PATNA : पटना की गंगा में गांधी घाट के पास पश्चिम से पूरब की ओर तेज देखने लायक है। गंगा में खतरे का निशान ब्8.म्0 पर है जबकि मंगलवार को पानी का लेबल ब्8.क्क् मीटर रिकार्ड किया गया। यानी महज भ्0-भ्क् सेमी की दूरी बची है जब गंगा खतरे के निशान को छूने लगेगी। केन्द्रीय जल आयोग के जेई चितरंजन राहुल ने बताया कि हालांकि गंगा का स्तर मंगलवार को घटता दिखा।

इधर, तेज बहाव के कारण जलकुंभी भी बहकर आ रहे हैं। इन जलकुंभियों और पानी के बहाव की वजह से गंगा विहार (फ्लोटिंग रेस्टोरेंट) का परिचालन रोक दिया गया है। प्रभारी प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि सेफ्टी के ख्याल से इस पर रोक लगाई गई है। इस आशय की सूचना भी चिपकाई गई है। हालांकि लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से नियमित रूप से नहीं चल रहा गंगा विहार। दूसरी तरफ गांधी घाट पर गंगा की लहरों के साथ अठखेलियां करने वालों को रोकने वाला कोई नहीं दिखता। गांधी घाट से साफ दिखता है कि दियारा की कई झोपडि़यों को गंगा ने लील लिया है।

पिछले पांच दिनों में गंगा का स्तर इस तरह दिखा

तारीख अधिकतम जलस्तर

क्9-7-क्म् ब्8.क्क् मी।

क्8-7-क्म् ब्8.क्क् मी।

क्7-7-क्म् ब्7.8ख् मी।

क्म्-7-क्म् ब्7.ब्ख् मी।

क्भ्-7-क्म् ब्7.ख्ब् मी।