- फरवरी 2011 से अब तक 346 दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रही

UNNAO:

बिना सूचना के अक्सर विद्यालय से गायब रहने वाली प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नवाबगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर की सहायक शिक्षिका मंजुल देवी बिना सूचना के अक्सर विद्यालय से गायब रहती थीं. विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा बराबर इस बात की रिपोर्ट विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में अंकित की जाती रही. प्रधान शिक्षक की रिपोर्ट पर जब इस सहायक शिक्षिका के रिकार्ड को खंगाला गया तो पता चला कि उन्होंने फरवरी ख्0क्क् से इस विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षिका ज्वाइन किया था. तब से अब तक वह बिना सूचना के फ्ब्म् दिन तक अनुपस्थित रहीं. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह हिलौली ब्लॉक के ¨जदाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात रहीं थीं. वहां पर भी इनका यही रवैय्या रहा था. उन्होंने बताया कि इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है. उन्होंने इस मामले में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह बीते दिनों के रिकार्ड चेक कर जानकारी दें कि अनुपस्थित रहने के बाद उसने कितनें दिनों का वेतन प्राप्त किया है, ताकि उसकी भी रिकवरी कराई जा सके.

अध्यापक का भ् दिन का वेतन अवरुद्ध

बिना सूचना के बीती ख्भ् अप्रैल से ख्9 अप्रैल तक लगातार विद्यालय में गैर हाजिर रहने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोलवा में तैनात सहायक अध्यापक आलोक कुमार सिंह का पांच दिन का वेतन अवरुद्ध किए जाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि वह बिना सूचना दिए पांच दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे थे.