- कलेक्शन एजेंसी का कर्मचारी जमा करवा रहा था रुपए

- मचा हड़कंप, रात में पुलिस को दिया गया मैसेज

ALLAHABAD:

रोडवेज के जीरो रोड स्टेशन के कलेक्शन के पांच लाख 35 हजार रुपए सिविल लाइंस में आईसीआईसीआई बैंक से गायब हो गए। रुपए को जमा कराने के लिए कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी बैंक के काउंटर के पास खड़ा था, उसी वक्त रुपए को किसी ने उड़ा दिए। खबर रात में सिविल लाइंस थाने की पुलिस को दी गई। जिस वक्त पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी, तभी कर्नलगंज में फायरिंग, बमबाजी की खबर आ गई। पूरी इन्वेस्टिगेशन किए बिना ही पुलिस स्पॉट पर चली गई। अभी इस मामले में तहरीर भी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दोपहर तीन बजे की घटना

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश पांडेय के मुताबिक रोडवेज के साथ ही कई एजेंसियों के रुपए एक एजेंसी के जरिए आईसीआईसीआई बैंक में जमा होते हैं। गुरुवार दोपहर तीन बजे के आसपास एजेंसी का कर्मचारी अनूप कुमार रोडवेज के रुपए लेकर काउंटर पर पहुंचा। उसका कहना है कि वह रुपए जमा करा रहा था कि इसी बीच रोडवेज के पांच लाख 35 हजार रुपए गायब हो गए। रुपए किसने उड़ाए, यह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और सिविल लाइंस थाने की पुलिस को भी रात में खबर दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी में एक युवक अनूप के पास जाता हुआ दिखाई दिया था। वह कौन है, इसके बारे में बैंक के लोग कुछ बता नहीं सके। बैंक व एजेंसी के लोगों को गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने पर बुलाया गया है।